मैं खुद से मिलने निकला हूँ..! || Day 25 || वो चीज़ जो तुमसे कोई नहीं ले सकता..

0

 मैं खुद से मिलने निकला हूँ..!



Date  -01/12/2025
Time & Mood -12:22 || किसी की खोजमें..

वो चीज़, जो मुझे कोई नहीं ले सकता.. 

प्रियम्वदा ! अपने भीतर झाँकने पर मुझे सिर्फ यही समझ मिली, कि मेरे भीतर एक खालीपन तो है, लेकिन अकेलापन नहीं है। मेरे अकेलेपन के साथ साथ एक और चीज़ है। वह है, तलाश.. प्रेम की तलाश। मैं जिसे बाहर खोज रहा हूँ, अपने भीतर खोज रहा हूँ.. वह तलाश सदैव से अधूरी ही है मेरी। वह न तुम पर पूरी हो पायी, न किसी और पर। मेरी यह तलाश मुझसे कोई नहीं ले सकता। इस एक चीज़ को मैं अपनी कह सकता हूँ, मेरी अपनी। तलाश ही मेरे लिए एक प्रेरणा बनी हुई है। प्रेम की प्रेरणा। 

मुझे नहीं याद मैंने कभी इस तलाश से मुँह फेरा हो। मैंने उस प्रेम की तलाश हरजगह की, कितने ही उपन्यासों या कविताओं में जो बसता है, वह कभी उन पन्नों से वास्तविकता में उतरा है कहीं? मेरी तलाश की आपूर्ति में मैने कितने ही पन्ने पलट लिए, काली स्याही में वह खुशबू कहीं नहीं मिली, जो मैंने अपनी तलाश में कल्पना की थी। इस तलाश का अंत तो तब तक नहीं ही होगा, जब तक प्रेम की परिभाषा को मैं आत्मसात न करू। इस तलाश का अंत किसी अन्य पर निर्भर है, या मेरे अपने आप पर, मैं नहीं जानता। बस इतना जानता हूँ, मेरी तलाश, मेरी ही रहेगी..


एक सवाल :

तलाशने को अब मेरे भीतर का आक्रन्द ही बचा है, क्या उसे भी आजमा लूँ?

सबक :

मैं नहीं जानता इस तलाश की कोई सीमारेखा है कहीं या नहीं, मैं नहीं जानता उस सीमारेखा के उस पार भी कहीं मेरे प्रश्नों का प्रयुत्तर है भी या नहीं। मैं बस इतना जानता हूँ, इतना समझता हूँ, मेरी तलाश की अवधि बड़ी लंबी लिखी गयी है, विधाता के द्वारा।

अंतर्यात्रा :

प्रियम्वदा ! इस तलाश का आरम्भ अनुभव से हुआ था, पन्नों पर विचरण हो रहा है, और कहाँ इसका अंत होगा, यह भविष्य की गर्त में है। 

स्वार्पण :

कईं बार इस तलाश में, मैं अपने आप से टकराया हूँ। अपनी उन भूलों पर भी मैंने गौर किया है, जो असल में मेरी नहीं थी, उसे नियति ने मेरे कंधे पर रख दिया था, बस इस तलाश को और कठिन बनाने के लिए।


प्रियम्वदा ! भीतर के क्षार में उतर कर यह तलाश किसी दिन तो वह सीपी खोज ही लेगी, जिसमे मोती होगा, शांति का प्रतिक।


वही,
जिसकी तलाश जारी है..


***


#Day25 #DilawarsinhDiaries #Dilaayari #LetterToSelf #KhudMeKhoGaya #Priyamvada #AntarYatra #SelfAndSoul #UnspokenFeelings #LostInMe #InnerLight #DiaryOfLove #WoChizJoTumseKoiNahiLeSakta

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)