ओहो, सुस्वागतम, आ गए आप फ़ालतू की बाते पढ़ने.. तो आज भी आपको अनुपयोगी ज्ञानप्राप्ति जरूर ही होगी.. चलो फिर सुबह से शुरू करते है। बहुत दिनों बाद आज सुबह छह बजे जगा, और मैदान में दौड़ने के लिए घर से दौड़ पड़ा, लगभग सात को घर लौटा। आज तो नौ से पहले ही ऑफिस पहुँच गया था तो ९ बजे वाली शिड्यूलेड़ पोस्ट को इंस्टा पर स्टोरी में डालने के लिए राह देखनी पड़ी। फिर वही कुछ रील्स देखि, किसी के क्रोध को सुना, और दिनभर भारी सर लिए ऑफिस में पड़ा रहा। एक आदमी ने बिना सलाह-मश्वरा किए थोड़ा सा भंगार बेच दिया, तो उसपर मेरे भारी सर का बोझा उड़ेल दिया। और अभी आपके ही लिए यह सब बेकार की बाते लिखने बैठा हूँ। आज जल्दी जगा हूँ इसी लिए सर शायद भारी अनुभव हो रहा है, सर्दियों में निंद्रा के प्रकोप का निवारण करते रहना चाहिए।
दिनभर कुछ रील्स, शॉर्ट्स, और यही सब देख रहा था। हुमायूँ कैसे मरा, सासाराम का फरीदखां शेरशाह सूरी कैसे बना, यही सब यूट्यूब मुझे दिखता रहता है, क्योंकि कभी न कभी यह मेरा सर्च किया हुआ, या मेरे सर्च इंट्रेस्ट को यूट्यब ने अच्छे से नॉट कर रखा है। इंस्टा पर ऐसा नहीं है, इंस्टा रील्स की फीड शायद मैं जिन्हे फॉलो करता हूँ उनकी लाइक्स पर डिपेंड करता है। पता नहीं, सबके सपने अलग एल्गोरीधम है। इन्शोर्ट, यूट्यूब पर मेरे पसंदीदा व्यक्तिओमे से एक प्रशांत धवन का एक विडिओ फीड में सबसे ऊपर ही हंमेशा रहता है। देखा, साउथ कोरिया में एमरजेंसी लगा दी उन लोगो ने। अभी वो विडिओ पूरा भी नहीं हुआ था, की दूसरा विडिओ सजेशनमें आया की एमरजेंसी ख़त्म भी हो गई। विचारणीय बात यह है की साऊथ कोरिया जैसा एडवांस्ड देश, जिनका K-POP और ड्रामा यहाँ कुछ लोग बड़े चाव से देखते है, और लोकतंत्र की सूचि में जिस देश को भारत से भी ऊपर का स्थान प्राप्त है उस देश में ऐसे ही एमरजेंसी लगायी जाए वो भी शायद अकारण ही.. एमरजेंसी लगाने के लिए तर्क दिया गया विपक्षी पार्टीओ पर नार्थ कोरिया का प्रभाव.. अलग ही लेवल चल रहा है..! टोटल तख्तापलट का मामला था, जो अपने परिणाम को पा न सका। अगर एमरजेंसी प्रभाव में आ जाती तो उत्तर में किम जोंग उन तो है ही, दक्षिण में युन सुक एओल देखने मिलते.. वैसे मजा तो आता, कोरियन पेनिनसुला को देखने में...! लेकिन अपने यहां कुछ लोग के हलक सूख जाते, जिन्हे वो दुबले पतले कोरियन प्रजाति पसंद है।
ट्रम्प साहब को सुना? केनेडा वाले ट्रुडो को कहते है की केनेडा को USA की इक्यावनवा राज्य बना दो, मैं तुम्हे गवर्नर बनाए रखूंगा.. जस्टिन बाबू गए थे भविष्य में गिरने वाले टेरिफ-मिसाइल से बचने के लिए, लेकिन छोटा सा धमाका तो ट्रम्पचाचा ने अभी से कर दिया। चलो मीटिंग फेल रही वहां ठीक है लेकिन ट्रम्प चचा ने एक फोटो भी डाली, जिसमे वे केनेडियन दिखती पहाड़ियों पर खड़े देख रहे है, और पीछे केनेडा का फ्लेग है, और केप्शन में 'O CANADA' भी लिखा जो केनेडा के राष्ट्रगीत से मिलते शब्द है। ट्रुडो.. जो कभी भारत को तोड़ने वालो को अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर उनका बचाव करते थे, उनकी तो देश की आज़ादी पर ही ट्रम्प चच्चा ने सवाल खड़ा कर दिया.. सही है, कर्म फल शायद किसी को नहीं छोड़ता..
चलो यार, आज इतना बहुत है, थोड़ी से आधे घंटे की नौकरी और बची है वो भी पूरी कर लेवे...!
It feels like aaj ki taja khabro ki headlines padh li hamne 😁 shukriya...achha lga padhkr or janne ki ichha bhi jagrut hui...dekhte h ab
ReplyDelete