सवा दस की ऑफिस एंट्री और गजे का काम
रात को पौने एक को सोने के कारण सुबह आँख खुली तब आठ बज रहे थे, रविवार का दिवस है क्या टेंशन ऑफिस जल्दी पहुँचने की? आराम से तैयार हो कर ऑफिस पहुंचा तब सवा दस बजे थे, सरदार आया नहीं था, मैंने कुछ गेम वगैरह खेली, शिड्यूलड़ पोस्ट की लिंक वगैरह स्टोरी पर चढ़ाई..! गजा लेट था, तो थोड़ा उसका काम भी निपटा दिया। बाकी रविवारीय वित्त-वितरण चार बजे तक चला। ४ तारीख को बाहर जाना है उससे पहले सारे काम निपटा लेने है मुझे।
पड़ोसी कंपनी की परचेस और अपडेट
TCS, TDS जो भी भरना हो, और GST का input - output यह सब चढ़ा कर मिलान कर के रेडी रखना था। मॉस्टोफ़ तो कर दिया था। पडोशी कम्पनी में भी मैं ही देखता हूँ, अपने यहाँ से चार बजे पडोशी के यहां गया, और लगभग छह बजे तक उनकी परचेस वगैरह तथा बैंकिंग वगैरह अपडेट कर दी। बस tcs और tds भरना रह गया वो ३ तारीख यानी कल भर दूंगा। फिर बस डाटा ca की ऑफिस पहुँचाना बाकी रहेगा। शाम घर पहुंचा तब लगभग साढ़े छह हो चुके थे।
नाइ के वहां गया, बोला 'पूरा माथा सफेद हो चूका है। कलर कर दूँ?'... वैसे तो मैंने डाई बहुत कम ही करवाई है, लेकिन बातोंबातों में उसने मुझसे उगलवा लिया की मैं जयपुर शादी में जा रहा हूँ। फिर तो उसने हक जताते हुए माथे पर डाई लगा ही दी.. मैंने मजाक में कहा, 'बिन मांगे सर्विस दे रहे हो तो फ्री सर्विस होगी यह तो..' वो भी हँसते बोला, 'कोई बात नहीं, आपसे कब ले लूंगा, आपको भी पता नहीं लगेगा..' यूँही रात साढ़े नौ घर को लौटा।
मूटी की ‘TURBO’ और RRR का आधा रोमांच
खा-पीकर फिर से एक साउथ की फिल्म देखने में लगा। टीवी पर 'RRR' आ रही थी, आधी वो देख ली। और सोने से पहले सोनिलिव पर 'TURBO'.. अच्छी फिल्म थी। साउथ में बुजुर्ग एक्टर्स भी एक्शन करते है। रजनीकांत को ही देख लो...! टर्बो में लीड एक्टर है ममूटी। अच्छा एक्टर है, इसकी ब्रह्मयुगम बड़ी धाँसू मूवी थी। पूरी ही ब्लैक & वाइट फिल्म थी.. लेकिन अच्छी थी, बहुत अच्छी..! टर्बो भी अच्छी है, बस इतने बुजुर्ग एक्टर्स को एक्शन करते देखना थोड़ा सही नहीं लगता। क्योंकि एक तो इनपर तलवार चलाई जाए तब भी छोटे ब्लेड कट्स ही लगते है, पता नहीं क्या खाते है। और सेंकडो घाव के पश्चात भी दुश्मन को दो टप्पे नहीं खिलाये तो क्या ख़ाक एक्शन की! वैसे मुझे तो अच्छी लगी..!
लगभग बारह बजे तक मैं सो गया। शुभरात्रि।
(०२/०२/२०२५, २३:५३)
***
प्रिय पाठक!
अगर आपका रविवार भी कभी TDS और TURBO में बंटा हो,
या नाई ने जबरन सेवा थोप दी हो…
तो आइए,
एक और दिलायरी पढ़िए:
०१ फरवरी की दिलायरी
#TURBOFilmReview
#दिलायरी2025
#नाईकीजिद
#रविवारकीबात
#MamoottyMovie
#TDSandTea
#MiddleClassWeekend