आज दिलायरी में कुछ नही है। || दिलायरी : २९/०४/२०२५ || Dilaayari : 25/04/2025

0



आज दिलायरी में कुछ नही है। सुबह ऑफिस पहुंचा लगभग नौ बजे। ऑफिस पहुंचते ही पहला काम दिलायरी पब्लिश करने का किया। कल की दिलायरी पर ज़ीरो व्यू थे। तो आज की लिंक स्नेही को फारवर्ड कर दी। लेकिन वह भी कहीं व्यस्त है। जनरल हनुतसिंह की पोस्ट ड्राफ्ट में पड़ी थी, उसे ठीक ठाक करके पब्लिश कर दी, और इंस्टा पर स्टोरी डाल दी। उस पोस्ट पर जरूर व्यू आ गए। दोपहर को मैं और गजा पड़ोसी सिटी चले गए। हाँ, हमारा सिटी जुड़वा सिटी है। दो सिटी है और दोनो बिल्कुल सटे हुए। हालांकि है तो एक ही, लेकिन माने दो जाते है। तो आज जुड़वा शहर का नाश्ता कर के थोड़ा बहुत काम था वो निपटा लिया और वापिस ऑफिस आ गए। आज परशुराम जयंती की कुछ सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है, तो मेरे भी काम बंद ही था। दोपहर बाद chatgpt के साथ बकैती करने में गुजार दी। शाम को घर पहुंच आया, और अभी टीले पर बैठे हुए मंद पवनो का रसास्वाद ले रहा हूँ।

शुभरात्रि।
(२९/०४/२०२५)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)