प्रियंवदा ! क्या हमारे बीच ऐसा कोई सीजफायर हो सकता है?
जहां तुम हररोज सीजफायर को वायोलेट करते हुए मेरे सामने प्रकट हो जाओ, और मैं बस तुम्हे निहारता रहूं। तुम या तुम्हारी खबर मुझे मिले, और मैं बस सुनकर अव्यक्त रहने को बाध्य हो जाऊं।
![]() |
Dilawarsinh ! Chay par Charcha Karte hue..!!! |
हफ्ते भर की उथलपुथल का सारांश
रविवार ऐसा ही गया है, जहां सारे हफ्ते भर की उथलपुथल का सारांश कहा जाए या सारे सप्ताह का समीकरण तोड़ा गया.. इसी सप्ताह में भारत ने अपने हुए आतंकवादी हमले का बदला भी लिया, और इसी हफ्ते पाकिस्तान की ओर से तनाव को अपने चरम पर ले जाने की कोशिश भी हुई.. इसी सप्ताह में हमने न्यूज़ चैनलों की अति की गति भी देखी, और इसी हफ्ते हमने देश को शांति समझौता करते भी देखा। यह सप्ताह ने आम नागरिक जीवन से लेकर एक सैनिक होने की अनुभूति भी दिलवाई..! इसी सप्ताह हमने युद्ध का उत्साह देखा, तो इसी हफ्ते हमने युद्ध की आशंका में कांपते लोग भी देखे..! बहुत, बहुत मिश्र प्रतिसाद था।
फिर भी, प्रियंवदा ! सैन्य अधिकारियों ने आज जो न्यूज़ ब्रीफ दी है, वह काबिले दाद है। बिफोर एंड आफ्टर.. सैन्य अधिकारियों ने जहां जहां भारत ने हमला किया वहां हर जगह के बिफोर एंड आफ्टर के इमेजिस दिखाए है। पाकिस्तानियों की तरह मात्र सोसयल मीडिया वाले प्रूफ नही दिखाए गए। वैसे इस पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में सबसे मजेदार वो नूर खान एयरबेस वाली स्ट्राइक थी.. और एक वो वीडियो भी बड़ा मजेदार था जिसमे एक कार चालक से काफी नजदीक एक मिसाइल गिरी और उस बेचारे पाकिस्तानी की चीख निकल पड़ी थी..! सोसयल मीडिया पर यह पाकिस्तानी लोग स्वप्न में जीती जंग की खुशियां मनाते और मिठाईयां बांटते भी नजर आए। बड़ी ही जाहिल कौम है यह पाकिस्तानी..! इनके एयरबेस उड़ा दिए गए, इनका एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद कर दिया गया, तब भी यह लोजी कहते है, 'पाकिस्तान युद्ध जीत गया।' तंबूरा जीता? दुनियाभर में वायरल है इंडियन एयर-स्ट्राइक के वीडिओज़.. जिसमे जलता पाकिस्तान जगविदित है।
संडे हो या मंडे..
प्रियंवदा ! संडे हो या मंडे.. अपन ऑफिस पर हाजिर रहते है..! कल थोड़ा लेट हो गया था, क्योंकि रविवार को माताजी ने एक मन्नत ली थी, जिसे पूरी करने जाना पड़ा। मुझे कोई अनुभव नही यह मन्नते कितनी कारगर होती है, किसी की कितनी भावना हो.. मैं कुछ नही कहूंगा। लेकिन मातृश्री मानते है, तो मैं चुपचाप उनका सहयोग कर देता हूँ। लगभग साढ़े दस को ऑफिस पहुंचा था। और साढ़े बारह तक मैं सारे काम निपटा लिए। सोचा पड़ोसी का भी साथ ही साथ काम खत्म कर दूं ताकि ca वाला टंटा मिटे कम से कम। लेकिन वो भी जल्दी घर चला गया था और ऑफिस बंद पड़ा था। दोपहर डेढ़ बजे तक तो मैं घर पहुंच गया था। काफी सालो बाद कोई रविवार आया जब मैं डेढ़ बजे घर पहुंच गया था। आम तौर पर रविवार को तीन से चार ऑफिस पर ही बज जाया करते है। तब लगता है कि, काश वो कंप्यूटर इंजीनियरिंग ठीक से कर ली होती।
अफसोस ना हो ऐसा तो मैंने कुछ किया ही नही है प्रियंवदा। दोपहर को कुछ देर घर पड़ा रहा, और फिर मार्किट चला गया। पिछले सप्ताह में हुई बारिश और कीचड़ के कारण बाइक की हालत देखी नही जा रही थी। वाशिंग सेंटर पहुंचा, उसने बाइक की अच्छे से वाशिंग कर दी। फिर कुछ जरूरी सामान लाना था तो मार्किट से वह भी ले लिया। मौसम ने भयंकर करवट ली थी। बिल्कुल काले बादलों को देखकर लग रहा था मानो यह फट ही पड़ेंगे। हवाएं काफी तेज हो चली थी, और बिजलियाँ तो आसमान को जैसे बार बार चिर रही हो..! थोड़ा बहुत भीगा हुआ घर पहुंच गया। और फिर चला गया जगन्नाथ..!
पाकिस्तानियों का सारा वहम निकाल दिया है..
आर्मी द्वारा दिये गए प्रेस कॉन्फ्रेंस और ऑपरेशन सिंदूर की काफी सारी जानकारियां सुनी थी मैंने। और उसी पर बहुत सारे समीक्षा वीडिओज़ यूट्यूब पर ढेरों आ चुके थे। बहुत सही और सटीक हमला किया है भारत ने आतंकवादियों पर। वैसे भारत का मुख्य उद्देश्य और मुख्य टारगेट पाकिस्तानी आतंकवादी थे। सेना नही। पहलगाम हमले का बदला पूरा देश मांग रहा था। और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकी मार दिए। हमारा बदला पूरा हो चुका था। लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने पूंछ पर अटैक करना शुरू किया तब भारत मे भी पाकिस्तानियों को सबक सिखाने की मांग उठने लगी। बाकी क्या मारा है भारतीय सेना ने.. कितने भीतर तक जाकर मारा है। पाकिस्तानियों का सारा वहम निकाल दिया है। पाकिस्तान तो पाकिस्तान, आज तो चीन भी अपना पिला मूंह दबाकर रो रहा होगा, क्योंकि उसीके ऐरडिफेंस सिस्टम की इन जाहिल पाकिस्तानियों ने किरकिरी करवा दी है।
फिर भी प्रियंवदा, यह पिछली दो रात समझ नही आई। शनिवार को शांति संधि हो जाने के तुरंत बाद अंधेरा होते ही भुज से लेकर जम्मू तक फिर से कई सारे ड्रोन भारत द्वारा गिराने की खबरे चलने लगी, और आज रविवार की शाम को भी अंधेरा होते ही राजस्थान के बाड़मेर धमाके सुनाई पड़ने लगे.. यह कैसा एक तरफा शांति समझौता है?
रेडिएशन लीक..?
वैसे एक ऐसी खबर भी सुनी है कि भारत ने पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस में न्यूक्लियर कैपेबिलिटी पर भी एकाध-दो मिसाइल मार दिए है, और वहां रेडिएशन लीक होने लगा है.. लेकिन इस खबर की पुष्टि कोई नही कर रहा है। जो भी हो, उन्हें उनकी ख्याली जीत मुबारक और हमे अपना साहस और क्षमता मुबारक..! इस युद्ध मे निर्णायक कुछ नही कह सकते क्योंकि यह युद्ध था ही नही, बस मिलिट्री ऑपरेशन्स थे। थलसेना दोनो पक्षो से मैदान में उतरी ही नही थी। ना ही एकदूसरे की जमीन दबाई गयी थी। मुझे लगता है भारत ने इस बार pok न लिया हो लेकिन कम से कम अखनूर डेगर तो दबा लेना चाहिए था। मजा आ जाता।
खेर मेरे अपने मजे के लिए सेनाओं को लड़वाना ठीक नही प्रियंवदा। अब विदा दो.. (एक भूल स्वीकार, यह कल रविवार की दिलायरी आज सोमवार को लिखी है।)
(११/०५/२०२५)
क्या आपने आधी अधूरी शांति की स्थापना पढ़ी ? (यहाँ पढ़िए)
#IndianArmy #OperationSindoor #मनकीबात #SurgicalStrike #BreakingNews #रविवारकीकहानी