मैं खुद से मिलने निकला हूँ..! || Day 13 || वो गाना.. वो लम्हा..

0

 मैं खुद से मिलने निकला हूँ..!



Date  - 28/06/2025
Time & Mood - 15:43 || निंद्रा से लड़ रहा हूँ..

वो गाना.. वो लम्हा..

तुमसे कुछ बाते करने लौटा हूँ, लेकिन कानो में आज भी वही गीत बज रहा है, जो एक दिन में लगातार सुना करता था। हाँ ! तुम्हे ही अपने मन मंदिर में बिठाकर सुनाता भी था। मुझे तो चारोओर तुम्हारी ही भ्रमनाएँ होती थी, मैंने भी कभी कभी खाली दीवारों से बातें की थी। शायद वे भी यह एक ही रिपीट में बजता गीत सुनकर परेशां जरूर हुई होंगी? मैं नहीं जानता, क्योंकि मैं तो इस गीत के शब्दों के साथ तुम्हारे पास चला आता था। नमस्ते लंदन का "यही होता प्यार.." यह एक गीत मैंने हजारो बार सुना होगा।


वो लम्हा, जब सीढ़ियों पर हम आमने सामने हो गए थे.. बिलकुल फ़िल्मी सिन ही बन गया था वो भी। एक ही व्यक्ति निकल सके उतनी सी सीढ़ी पर मैं और तुम.. तभी मेरे दिमाग में वह गीत की पंक्तियाँ बज उठी थी, "वो मेरा रास्ता भी है, और वो ही मंज़िल.. वो मेरा सागर भी है, और वो ही साहिल.. कैसे बताएं ये बेताबियाँ है.." हाँ थोड़ा पागलपन लग सकता है, लेकिन वो गीत आज भी मैं कभी कभी सुन लेता हूँ, और तुम्हारी छवि अपने आप मनमे आ जाती है, वही छवि - वहीँ रेखाएं - जो उस दिन तुम्हारे मुख पर बनी थी - लाल - वही चेहरा इस गीत के साथ आज भी आँखों के आगे उठ खड़ा होता है। 


एक सवाल :

उस दिन मैंने एक चकाचौंध रौशनी देखि थी, तुम्हे इतने करीब पाकर मैं सेह नहीं सका था तुम्हारा तेज.. या मतिभ्रम हो चूका था, एक झिझक छा गयी थी, और मैं वहीँ रुक गया था.. क्या तुम्हारी भी धड़कने बढ़ी थी?


सबक :

स्तब्ध हो जाना भी अच्छा ही होता है। तुम्हारे करीब आकर मैं बार बार स्तब्ध होना चाहता हूँ। 


अंतर्यात्रा :

गीत भावनाओं को जगाते है, उन भावनाओं को भी, जिन्हे कभी सुला दिया था, एक गहरी नींद में.. एक लम्बी नींद में.. लेकिन गीत के शब्द या संगीत कानो पर पड़ते ही, वे तमाम भावनाएं निंद्रा त्यागकर जाग जाती है।


स्वार्पण :

वो अंकित लम्हा, अमिट है। सदा के लिए बसा हुआ। पथ्थरों पर लिखा हुआ भी मीट जाता है, लेकिन ह्रदय में बसा हुआ नहीं बिसरा जाता।


"यदि चेतना का संचार न हुआ तो वह गीत भी ह्रदय में बसा नहीं.."

 

वही,
जो आज भी उस लम्हे को याद करता है..


***


#Day13 #DilawarsinhDiaries #Dilaayari #LetterToSelf #Dilaayari #NamasteyLondon #YahiHotaPyar #OldSongsMemories  #LetterToSelf #NostalgiaDiaries #EmotionalJourney #HindiDiary #LoveAndLonging 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)