मैं खुद से मिलने निकला हूँ..!
Date - 26/09/2025Time & Mood - 12:30 || अस्थिर और अव्यवस्थित..
जो तुम जैसे ही हो..
प्रिय ! यह जो प्रेम, प्रणय, स्नेह.. यह शब्द बोलने में जितने मधुर और रुचिकर मालुम होते है न, उतने निभाने में सहज नहीं है। यह पथ पीड़ाओं से सना हुआ है। जैसे प्रेम और पीड़ा.. एक ही राशि है। मैं तुम्हे जितना भी जान पाया हूँ, जितना तुम्हे समझ पाया हूँ.. मुझे तुम में मुझसा ऐक्य दिखा है। बहुत सारी समानताएं। लेकिन एक जैसा सोचने वाले कभी एक होते नहीं है। और उल्टा जहाँ एक जैसे लोग होते है, वहां मतान्तर होते ही रस्ते एकदम से बदल जाते है।
मुझे अनेकों बार अनुभव हुआ, आज तुम जहाँ हो, ठीक वहीँ मैं भी कभी हुआ करता था। मैंने तो कितने ही गलत निर्णय चुन लिए थे। जोश था न, तो लाजमी भी था। तुम्हे देखते हुए, खुद को शीशे में निहारने समान लगता है। भीतर की उलझनों से भरे हुए, बाहर से हँसते हुए, और रातों को अपनी ही सोच में डुबाए हुए। तुम्हारे शब्द जैसे मेरे ही हृदय से उद्भवित हुए है। और तुम्हारी ख़ामोशी.. वह तो मेरे अकेलेपन का आइना है।
तुम्हे देखकर ही तो मैंने अपने अकेलेपन को किसी अँधेरे कमरे में धकेल दिया था। तुम्हारी हँसी से मेरे होंठों पर से आ जाता है। तुम और मैं बहुत अंश तक एक से है, न पुरे खुश, न पुरे दुःखी भी, न ज्यादा रोना, न ही पूरी तरह हँसना.. मेरे सवालों के जवाब तुम्हारी आँखों से मिल जाते है। तुम्हारी तस्वीर.. जैसे बोल जाती है, मेरे अधूरे वाक्य..!
एक सवाल :
मेरे भीतर का मैं, तुम्हारे भीतर के तुम तक पहुंचना तो चाहता है, लेकिन कैसे? वहां तक पहुँचने का पथ, क्या तुम मेरे लिए नहीं खुला छोड़ सकते?
सबक :
एकसमान लोगो की पसंदगी एक समान होती है। एक ही साथ अनेकों की पसंदगी।
अंतर्यात्रा :
मैं अपने भीतर हो चुके बदलावों से झूझ रहा हूँ। मुझे अपना मैं वापिस चाहिए, लेकिन फिर से उन्हीं अँधियारो में लौटने से मन अब घबराता है।
स्वार्पण :
समय में पीछे देख सकते है, भविष्य के समय का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन वर्तमान तो बस घटित होता रहता है..
तुम्हे देखकर मुझे हमेशा यह सुकून मिलता है, कि मैं अकेला नहीं हूँ..!
वही,
जिसके भीतर का मैं तुम्हारे भीतर के तुम को चाहता है।
जिसके भीतर का मैं तुम्हारे भीतर के तुम को चाहता है।
***
#Day22 #DilawarsinhDiaries #Dilaayari #LetterToSelf #MainKhudSeMilneNiklaHoon #Priyamvada #AntarYatra #SelfAndSoul #UnspokenFeelings #LostInMe #InnerLight #DiaryOfLove #JoTumJaiseHiHo

