मैं खुद से मिलने निकला हूँ..! || Day 27 || एक सपना सिर्फ अपने लिए..

0

 मैं खुद से मिलने निकला हूँ..!



Date  - 18/12/2025
Time & Mood -11:00 || मोहपाश में..

एक सपना सिर्फ अपने लिए..

प्रियम्वदा ! यह स्वप्न सिर्फ मेरे लिए है, जिसे मेरे भाग्य ने मुझे सौंपा है। मुझे लिखना तो है, सिर्फ मेरे लिए, सिर्फ मेरी बात को, लेकिन फिर भी तुम्हे पुकारे बिना मेरी यह लेखनी भी मानों रूठ सी जाती है। मैं, अधूरा तो हूँ, तुम्हारे बिना, लेकिन मुझे पुनः उस पूर्णता को प्राप्त करना होगा, तुम्हारे मेरे साथ न होने के बाद भी। तो अगर मैं, सिर्फ मैं, तुम्हारे बिना का मैं, बचा हुआ मैं, अगर कोई ख्वाब देखता हूँ, जहाँ तुम नहीं हो, तो वह एकमात्र वीरानी होगी। पर क्या करूँ.. मुझे आज उस स्वप्न के बारे में लिखना है, जहाँ तुम नहीं हो। 


कठिन तो है, लेकिन कटु सत्य यह भी है, कि मैं पहले तुम्हारे बिना भी, ठीक ही था। तो फिर बिच में ऐसा क्या प्रभाव तुमने किया है, जो अब मैं ठीक नहीं रह सकता? शायद ममत्व है, कोई ऐसी भावना, जो मुझे तुम्हारे ही ख्याल देती रहती है। हकीकत भिन्न है, समूल भिन्न। और इस हकीकत को स्वीकारना, आचरण करना, मेरा कर्तव्य। यह पागलपन ही होगा, कि तुम्हारे बिना की मेरी इस अपूर्णता को ही मैं अपना लू। मेरे ऊपर जो अन्य कर्तव्यों की जिम्मेदारी है, उनका यदि मैं निर्वहन नहीं कर रहा हूँ, तो यह प्रेम का लांछन होगा। 


मेरे लिए, तुम्हारे लिए, मुझे अपनी उस पहले वाली सामान्यता को प्राप्त करना अनिवार्य है।


एक सवाल :

यदि कहीं फंसकर रह जाते है, और जीवन के अन्य ध्येयों को अनदेखा कर दिया, तो क्या ख़ाक प्रेम किया?

सबक :

सवेरा होता है, नयापन लाने के लिए, न की रात के उस ठहराव को बसाकर रखने के लिए। 


अंतर्यात्रा :

मेरे भीतर कितने ही उत्पात मचे हो, कितनी ही आंधियां चली हो, लेकिन उसका प्रभाव यदि मेरे बाहरी वर्तन पर होता है, और मेरे आसपास के लोग प्रभावित होतें है, तो धिक्कार है उस प्रेम को, जो मुझे पथ पर लाने के बजाए भटका गया।


स्वार्पण :

मुझे अपने अन्य कर्तव्यबोध, ध्येय को पहचानना होगा। निभाना होगा। उन यादों से ऊपर उठकर आगे बढ़ना होगा।


गिरने के बाद कौन भला पड़ा रहता है वहां,
उठकर आगे बढ़ जाना ही पथ की पहचान है।


वही,
जो निरंतर तुम्हारे बिना आगे बढ़ना सीख रहा है..


***


#Day27 #DilawarsinhDiaries #Dilaayari #LetterToSelf #KhudMeKhoGaya #Priyamvada #AntarYatra #SelfAndSoul #UnspokenFeelings #LostInMe #InnerLight #DiaryOfLove #EkSapnaSirfApneLiye

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)