दिलायरी डायरी – थकान, ऑफिस तनाव और अधूरी नींद || दिलायरी : 20/09/2025

0

कलम का वक्त: रात 11:59

    दिन भर की भागदौड़ और थकान के बाद जब रात को लिखने बैठा तो शरीर जवाब दे चुका था। पैरों में दर्द और भारीपन साफ महसूस हो रहा था। शाम से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक बस पोल्स पर लाइट्स लगाने का काम ही चलता रहा। स्टूल पर चढ़ना-उतरना लगभग बीसियों बार हुआ और वही थकान अब नींद को भी छीन ले गई।

    रात एक बजे तक करवटें बदलते-बदलते नींद गायब रही। ऐसे समय में मुझे किताब पढ़ना अच्छा लगता है—कुछ पन्ने पढ़ते ही नींद धीरे-धीरे उतर आती है।


"थकान से भरा ऑफिस का दिन, घर-ऑफिस की जिम्मेदारियाँ और देर रात तक अधूरी नींद – दिलायरी डायरी 20 सितम्बर 2025"

ऑफिस और घर की दोहरी जिम्मेदारियाँ

    शनिवार का दिन वैसे ही व्यस्त रहा। ऑफिस में इतना काम था कि मोबाइल तक देखने का वक्त नहीं मिला। घर पर श्राद्ध का निमंत्रण भी दिया हुआ था और उसी बीच ऑफिस में बैंक ऑडिट की तैयारी ने तनाव और बढ़ा दिया।

    दोपहर को घर लौटकर सिर्फ तीन बजे तक रुक पाया और फिर सीधा ऑफिस की ओर। तेज धूप और लगातार दौड़भाग ने पूरा दिन थका देने वाला बना दिया।


दीपावली ट्रिप पर संशय

    प्रियंवदा! ऑफिस का यह घेरा अब इस कदर बढ़ गया है कि लग रहा है, दीपावली पर घूमने जाने का प्लान अधूरा रह सकता है। शायद कुछ जगहों को कम करना पड़े या फिर पूरी यात्रा ही टालनी पड़े। वजह यह है कि मैं और पुष्पा, दोनों को साथ जाना था और ऑफिस की जिम्मेदारियाँ पीछे छोड़ना आसान नहीं दिख रहा।


थका मन और खाली शब्द

    आज लिखने का मन बिल्कुल नहीं हो रहा। शब्दों से ज्यादा थकान हावी है।
    इसीलिए इसे यहीं रोक देता हूँ।

    शुभरात्रि।
    २०/०९/२०२५

|| अस्तु ||


प्रिय पाठक !

“आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि ऑफिस और घर की जिम्मेदारियों ने किसी यात्रा का सपना अधूरा छोड़ दिया हो? अपने अनुभव कमेंट में ज़रूर साझा करें।”🌿

Dilayari पढ़ते रहिए, नए पत्र सीधे आपके Inbox में आएंगे:
मेरे लिखे भावनात्मक ई-बुक्स पढ़ना चाहें तो यहाँ देखिए:
और Instagram पर जुड़िए उन पलों से जो पोस्ट में नहीं आते:

आपसे साझा करने को बहुत कुछ है…!!!

और भी पढ़ें :


#दिलायरीडायरी #DailyDiary #ThakanAurTanav #BusyLife #Shraddh2025 #BankAudit #DeepawaliTrip #HindiBlogging #RaatKiDiary #DilawarsinhWrites

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)